Sunday, 1 March 2015

1. समय किसे कहते है ? काल का अत्यंत सूक्ष्म अंश, जिसका केवली के ज्ञान में भी विभाग न हो सके, उसे समय कहते है । 2. समय की सूक्ष्मता को समझाने के लिये उदाहरण दीजिये ? आंख मींच कर खोलने में असंख्यात समय व्यतीत हो जाते है । उन असंख्यात समयों की एक आवलिका होती है । समय की सूक्ष्मता को इस उदाहरण द्वारा भी समझ सकते है, जैसे – अति जीर्ण वस्त्र को त्वरा से फाडने पर एक तंतु से दूसरे तंतु को फटने में जो समय लगता है, वह भी असंख्य समय प्रमाण है । 3. पक्ष किसे कहते है ? पन्द्रह दिनों का एक पक्ष होता है । 4. पक्ष कितने प्रकार के होते है ? पक्ष दो प्रकार के होते है – 1.कृष्ण पक्ष 2.शुक्ल पक्ष । 5. मास किसे कहते है ? 2 पक्ष का अथवा 30 अहोरात्र का एक मास होता है । 6. अहोरात्र किसे कहते है ? दिन और रात को अहोरात्र कहते है । 7. एक अहोरात्र में कितनी घडी होती है ? एक अहोरात्र में साठ घडी (24 घंटे या 30 मुहूर्त) होती है । 8. एक घडी का परिमाण कितना होता है ? एक घडी का परिमाण 24 मिनिट होता है । 9. एक मुहूर्त में कितनी घडी होती है ? एक मुहूर्त में दो घडी होती है । 10. एक वर्ष में कितने मास होते है ? एक वर्ष में 12 मास होते है । 11. एक वर्ष में कितनी ऋतुएँ होती हैं ? एक वर्ष में छह ऋतुएँ होती हैं – 1.हेमंत 2.शिशिर 3.वसंत 4.ग्रीष्म 5.वर्षा 6.शरद । 12. एक ऋतु में कितने मास होते है ? एक ऋतु में दो मास होते है । 13. एक अयन कितनी ऋतु का होता है ? तीन ऋतु अर्थात् छह माह का एक अयन (दक्षिणायन या उत्तरायण) होता है । 14. एक युग कितने वर्ष का होता है ? एक युग पांच वर्ष का होता है । 15. एक वर्ष कितने अयन का होता है ? एक वर्ष दो अयन का होता है । 16. कितने वर्ष का एक पूर्वांग होता है ? 84 लाख वर्ष का एक पूर्वांग होता है । 17. एक पूर्व में कितने पूर्वांग अथवा कितने वर्ष होते हैं ? एक पूर्व 84 लाख पूर्वांग अथवा सत्तर लाख छप्पन्न हजार करोड वर्ष होते हैं । 18. पल्योपम कितने वर्षो का होता है ? असंख्यात वर्षो का एक पल्योपम होता है । 19. पल्योपम की व्याख्या किजिए ? उत्सेधांगुल के माप से एक योजन (चार कोष) लंबा, चौडा, गहरा, एक कुआं, जिसको सात दिन की उम्र वाले युगलिक बालक के एक एक केश के असंख्य असंख्य टुकडों से इस तरह ठसा-ठस भर दिया जाय कि उसके उपर से चक्रवर्ती की विशाल सेना पसार हो जाय तब भी उसके ठसपण में किंचित् मात्र भी फर्क न आये । उस कूप में से प्रति समय में एक-एक केश का टुकडा निकाले । इस प्रकार करते हुए जब केश राशि से पूरा कुआं खाली हो जाय, उतने समय की अवधि अथवा परिमाण को बादर उद्धार पल्योपम कहते है । 20. कितने पल्योपम का एक सागरोपम होता है ? 10 कोडाकोडी पल्योपम का एक सागरोपम होता है । 21. कोडाकोडी किसे कहते है ? करोड को करोड से गुणा करने पर जो संख्या आती है, उसे कोडाकोडी कहते है । 22. कितने सागरोपम की एक उत्सर्पिणी अथवा अवसर्पिणी होती है ? दस कोडाकोडी सागरोपम की एक उत्सर्पिणी अथवा अवसर्पिणी होती है । 23. कालचक्र किसे कहते है ? एक उत्सर्पिणी तथा एक अवसर्पिणी काल का एक कालचक्र होता है । 24. एक कालचक्र कितने सागरोपम का होता है ? एक कालचक्र 20 कोडाकोडी सागरोपम का होता है ।

No comments:

Post a Comment